एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेल अकादमी के 2 होनहार खिलाड़ियों द्वारा 4 स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा खेल अकादमी के शूटर अपनी प्रतिभा से प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
भोपाल के गोरेगांव स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में 25 अक्टूबर को स्कीट इवेंट के साथ 11वीं वेस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप शॉटगन का समापन हुआ। 20 से 25 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेल अकादमी के नवनीत सिंह भदौरिया और ओष्मी श्रीवास्तव ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-2 स्वर्ण पदक सहित कुल 4 पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया।
Comments
Add Comment